नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारे चैनल के एक नए पोस्ट में, दोस्तों आज हम बात करने वाले है की की अक्सर आपने देखा होगा की लोग जब पेट्रोल पम्प पर लोग 100 की जगह पर 110 का पेट्रोल भरवाते है और उनका मानना यह होता है की राउंड फिगर जैसे की 100, 200,300, 1000 रुपये का पेट्रोल/डीजल के आटोमेटिक डिप्रेसर सिस्टम को कम मात्र में पेट्रोल या फिर डीजल भराने के लिए एडजस्ट किया जा सकता है, इसी की वजह से वे लोग राउंड फिगर में पेट्रोल नहीं भराते|
दोस्तों वैसे तो आपको बता दे की हर कोई तो इस बात का वेरिफिकेशन नहीं कर सकता, यदि कोई व्यक्ति नाप ले जाकर करना भी चाहेगा, तो दोस्तों इन सभी पेट्रोल पंप पर एक फिलिंग पॉइंट अच्छे एक्यूरेसी वाला ही होता है ये लोग उस पॉइंट से भर देते है| वैसे आपको दोस्तों बता दे की अगर किसी व्यक्ति को बेईमानी करनी ही है तो वह इसके लिए कोई और भी नया तरीका निकल देता है| जैसे की मिलावट करना या फिर हमारी नजर से बचाकर एक ही बार में दो अलग अलग लोगो को एक ही रेडिंग से आधा आधा पेट्रोल डालना|
दोस्तों आपको बता दे की पेट्रोल पंप की मशीन में ऐसी कोई भी किसी तरह की छेड़खानी नहीं की जा सकती जिससे आपके द्वारा भराए गए पेट्रोल जो की राउंड फिगर होता है उसमे छेड़खानी कर सके| तो आप बिना किसी चिंता के पेट्रोल पंप पर राउंड फिगर में पेट्रोल या फिर डीजल भरा सकते है|